चीन के स्छवांग प्रांत में जबरदस्त भूकंप से पहाडों में बनी थांग जा शाल झील की जल निकासी का काम जोरों पर है । 9 तारीख की सुबह बचावकर्ताओं ने झील में दसेक विस्फोट किये ,जिस से स्पष्ट परिणाम प्राप्त हुआ। 9 तारीख के दोपहर तक थांग जा शान झील की जल निकासी की गति प्रति सैकेंड 50 घन मीटर जा पहु्ची ।
संबंधित विशेषज्ञों के विचार में नालों के सहारे से जल निकासी को तेज करने से झील से उत्पन्न बाढ़ का खतरा पूरी तरह दूर नहीं हुआ है । थांग जा शान झील की स्थिति अब भी बहुत खतरनाक स्थिति में है । अब स्थानीय सरकार झील के निचले भाग में सुरक्षित स्थान में स्थानांतरित लोगों के जीवन को सुधारने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ।