8 जून को 12 बजे तक देश-विदेश के विभिन्न जगतों से मिले चंदा की रकम 44 अरब य्वान तक पहुंची है और भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लिए 13 अरब 60 करोड़ य्वान का चंदा का अनुदान किया गया। चीन की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने कुल मिलाकर 23 अरब 40 करोड़ य्वान की राहत पूंजी प्रदान की है। (ललिता)