चीन के स्छवांग प्रांत में भूकंप से बनी थांग जा शान झील की जल निकासी सुचारू रूप से चल रही है । 8 तारीख की दोपहर तीन बजे तक पानी बहने की गति प्रति सैकेंड 21.5 घन मीटर रही ।पानी का बहाव तेज हो रहा है ।
थांग जा शान भूकंप के गंभीर रूप से प्रभावित पेइ छ्वांग काउंटी से 3 किलोमीटर दूर है ।जबरदस्त भूकंप में भूस्खलन पैदा होने से पहाडों के बीच एक विशाल झील बन गयी ।बांध टूटने की चिंता से बचाव कार्यकर्ताओं ने जल निकासी के लिए 400 मीटर से अधिक लंबे नाले की खुदाई की, ।7 तारीख की सुबह थांग जा शान झील की जल निकासी शुरू हुई ।झील के नीचे भाग में स्थित 2 लाख से ज्यादा नागरिक अब सुरक्षित स्थान में स्थानांतरित कर दिए गये हैं।