2008-06-07 18:58:25

चीन में स्थित विदेशी पूंजी कंपनियों, अंतर्राष्ट्रीय कारोबारों और हांगकांग, मकाओ व थाइवान की कंपनियों ने स्छवान विपदा क्षेत्रों को 3 अरब 60 करोड़ य्वान रेन मिन पी की पूंजी व सामग्री सहायता की

संवाददाता ने चीन के विदेशी पूंजी वाले उद्यम संघ से यह जानकारी प्राप्त किया कि अकड़ों के अनुसार जुन की 5 तारीख तक चीन में स्थित विदेशी पूंजी वाले उद्यमों, अंतर्राष्ट्रीय कारोबारों और हांगकांग, मकाओ व थाइवान की कंपनियों ने स्छवान विपदा क्षेत्रों को 3 अरब 60 करोड़ य्वान रेन मिन पी की पूंजी व सामग्री सहायता की।

चीन के विदेशी पूंजी वाले उद्यम संघ के उप प्रधान श्री ल्यु जींग पेन ने कहा कि विदेशी पूंजी वाले उद्यमों और हांगकांग, मकाओ व थाइवान की कंपनियों द्वारा दिए गए सहायता सामग्री में राहत गाड़ी, राहत सामग्री, दवाएं और पानी आदि वस्तुएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चीन के विदेशी पूंजी वाला उद्यम संघ विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में स्कूलों, अस्पतालों, बिजली घरों के पुनःनिर्माण में समर्थन भी करेगा। (पवन)