2008-06-07 18:57:08

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाऊ ने सऊदी अरब के राजा से फ़ोन पर बातचीत की

चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाऊ ने छह तारीख की रात को सऊदी अरब के राजा अब्दुल्लाह बिन अब्दुल आज़ीज़ से फ़ोन पर बातचीत की।

श्री हू चिन थाऊ ने कहा कि चीन के स्छ्वान प्रांत में वनछ्वान भूकंप आने के बाद श्री अब्दुल्लाह ने जल्द ही फ़ोन पर चीन सरकार व चीनी जनता को सहानुभूति व संवेदना दी है, और इस के साथ ही उन्होंने तेज़ी से भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को राहत सहायता दी। मैं ने चीन सरकार व जनता खास तौर पर भूकंप ग्रस्त जनता की ओर से राजा और सऊदी अरब की सरकार व जनता को हार्दिक धन्यवाद दिया।

श्री अब्दुल्लाह ने कहा कि सऊदी अरब की जनता चीनी जनता के प्रति गहरी मित्रता व सम्मान का भाव रखती है। सऊदी अरब ने दोनों देशों की जनता के बीच मजबूत मित्रता की वजह से चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को समर्थन व मदद दी है। आशा है चीन सरकार व जनता जल्दी से जल्दी भूकंप विपत्ति को दूर कर अपने सुखमय घर का पुनःनिर्माण कर सकेंगी

श्री हू चिन थाऊ ने इस बात का उच्च मूल्यांकन किया है कि राजा अब्दुल्लाह चीन-सऊदी अरब के संबंधों पर बड़ा ध्यान देते हैं और उन्होंने दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिये महत्वपूर्ण भूमिका भी अदा की है। श्री हू चिन थाऊ ने कहा कि चीन हमेशा सऊदी अरब को सच्चा व विश्वासनीय मित्र व साझेदार समझता है। चीन सऊदी अरब के साथ कोशिश करके लगातार विभिन्न क्षेत्रों के आपसी लाभदायक सहयोगों को मजबूत करना, और चीन-सऊदी अरब के रणनीतिक मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों को और ऊंचे स्तर पर पहुंचाना चाहता है।

राजा अब्दुल्लाह ने कहा कि सऊदी अरब चीन के साथ आदान-प्रदान व सहयोगों को मजबूत करना चाहता है, और एक साथ चीन-सऊदी अरब संबंधों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।(चंद्रिमा)