उसी दिन सुश्री टावेओ ने जनेवा में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि राहत कार्य और पुनःनिर्माण कार्यों में बड़ी मुश्किलें होने की स्थिति में चीन सरकार, कारोबारों और स्वयं सेवकों ने विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में बच्चों को स्कूलों में वापस लौटाने के लिए यथा संभव कोशिश की है। संयुक्त राष्ट्र बाल कोश के चीन में कार्यरतों पर इस बच्चों और शिक्षा को महत्व देने की कोशिशों ने गहरी छाप छोड़ रखी है।
उन्होंने कहा कि चीन के विभिन्न स्तरीय सरकारों ने स्कूलों के पुनःनिर्माण को प्राथमिकता दे दी है। (पवन)