अमरीका के राष्ट्रपति श्री बुश ने 6 तारीख को कहा कि चीनी सरकार ने चीन के स्छवान के वेन छवान भूकंप के राहत कार्य में सकारात्मक कदम उठाए हैं। वे इस से बहुत प्रभावित हुए हैं और राहत कार्य की प्रक्रिया पर संतुष्ट हैं।
उसी दिन श्री बुश ने वाशिंगटन में अमरीका के परोपकार संस्थाओं, उद्यमों और गैर सरकारी संगठनों से आयोजित चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की सहायता व पुनःनिर्माण के सम्मेलन में भाग लेते समय कहा कि चीन का वेन छवान भूकंप एक भारी प्राकृतिक विपदा है। चीन सरकार ने राहत कार्य में सकारात्मक कदम उठाए। उन्होंने कहा कि अमरीकी लोग भाई बहन जैसे विपदा ग्रस्त चीनी लोगों का ख्याल रखते हैं।
अमरीका की रेड क्रोस सोसाइटी ने सम्मेलन में चीन के वेन छवान भूकंप के ग्रस्त क्षेत्रों को और 1 करोड़ अमरीकी डालर सहायता देने को कहा । (पवन)