2008-06-07 17:18:49

भूकम्प से बनी थांग च्या शान झील के पानी को बाहर ले जाने में निर्मित नाले का काम शुरू

संवाददाता को भूकम्प से बनी थांग च्या शान झील के पानी नियंत्रण कमान से खबर मिली है कि सात जून को शुन्य बजकर 8 मिनट पर भूकम्प से बनी थांग च्या शान झील के पानी को बहाने के लिये निर्मित नाले का काम शुरू हो गया है । पानी का बहाव ज्यादा न होने की वजह से पानी बाहर ले जाने के बाद झील का पानी स्तर फिर भी बढ़ गया है । सात जून के दोपहर तक झील की पानी मात्रा एक करोड़35 लाख घनमीटर बढ़कर 22 करोड़ 95 लाख घनमीटर तक पहुंच गई । बांध के टूटने की चिन्ता की वजह से भूकम्प से बनी थांग च्या शान झील की नीचली घाटी में बसे दो लाख जन समुदाय को सुरक्षित क्षेत्र में स्थानांतरिक किया गया है। इंजीनियरों ने उक्त झील के पानी को बहाने के लिये चार सौ मीटर लम्बा नाला खोद लिया है ।

पता चला है कि वर्तमान में नाले के जरिये पानी का बहाव स्थिर है और बांध भी काफी सुरक्षित है।

इस से पहले चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 6 जून के तीसरे पहर तीसरी बार इस नाजुक क्षेत्र का निरीक्षण दौरा किया ।