
चीन के विभिन्न उच्चशिक्षण प्रतिष्ठानों में भरती के लिये सात से आठ जून तक वार्षिक राष्ट्रीय एकीकृत परीक्षा दी जा रही है । भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों के परीक्षार्थियों को अपने मनपसंद विश्वविद्यालय में भरती करने का समान मौका दिलाने के लिये चीनी शिक्षा मंत्रालय ने समूचे देश के तमाम उच्चशिक्षण प्रतिष्ठानों से उक्त ग्रस्त क्षेत्रों के परीक्षार्थियों के लिये आरक्षण भरती योजना तैयार करने की मांग की है।
मौजूदा तकड़े भूकम्प से प्रभावित परीक्षार्थियों में सछ्वान व कानसू प्रांतों की 57 कांऊटियों के एक लाख 20 हजार छात्र शामिल हैं । वर्तमान में विभिन्न उच्चशिक्षण प्रतिष्ठानों ने फिर से अपनी अपनी भरती योजना को समन्वित कर सछ्वान प्रात के सभी परीक्षार्थियों का 20 प्रतिशत सुरक्षित रखने का फैसला किया है , जबकि कानसू प्रांत के लिये समूचे प्रांतीय परीक्षार्थियों का दस प्रतिशक आरक्षित किया है।
हालांकि भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों में राष्ट्रीय एकीकृत परीक्षा की तिथि मजबूर होकर स्थगित हो गयी है , पर इन क्षेत्रों के परीक्षार्थियों में कोई ढीलापन नजर नहीं आया है ।
