2008-06-05 19:37:10

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी ने वन छवान भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के लिए दूसरे स्थलों के सहायता कार्य को लेकर सम्मेलन आयोजित किया

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी ने पांच तारीख को पेइचिंग में सम्मेलन आयोजित कर स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में आए भूकंप के बाद पुनर्निर्माण के लिए देश के दूसरे स्थलों के सहायता कार्य पर विचार-विमर्श किया । चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव श्री हू चिनथाओ ने सम्मेलन की अध्यक्षता की ।

सम्मेलन में कहा गया है कि मौजूदा भूकंप नए चीन की स्थापना के बाद सब से बड़ा व सब से विनाशकारी भूकंप था । विपदा के बाद पुनर्निर्माण कार्य एक कोठर कार्य है । इस के लिए देश भर की सहायता चाहिए । इसलिये यह जरूरी है कि एक प्रांत द्वारा गंभीर रुप से ध्वस्त एक कांउटी की सहायता करने के सिद्धांत पर संबंधित प्रांतों व शहरों को विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण में सहायता दी जाये।

सम्मेलन में अनुरोध किया गया कि संबंधित प्रांतों व शहरों को विपदा ग्रस्त क्षेत्रों को मानव शक्ति, सामग्री तथा वित्तीय सहायता देनी चाहिए, विपदाग्रस्त पीड़ितों के बुनियादी जीवन में मौजूद सवालों के समाधान को प्राथमिकता देनी चाहिए, शहरों व देहातों के बुनियादी संस्थापनों, सार्वजनिक सेवा उपकरणों तथा रिहायशी मकानों के पुनर्मिर्माण में मदद देनी चाहिए और सुयोग्य व्यक्तियों को प्रशिक्षण देना तथा वैज्ञानिक व तकनीकी सेवा प्रदान करनी चाहिए ।(श्याओ थांग)