चीनी राज्य-परिषद के प्रेस दफ्तर के प्रवक्ता श्री क्वो वेइ मिन ने पांच तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि नागरिक मामलात मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार जून की पांच तारीख के 12 बजे तक, चीन के स्छ्वान भूकंप से 69 हज़ार 1 सौ 27 लोगों की मृत्यु हुई है, और 17 हजार 9 सौ 18 लोग लापता हैं। विपत्ति ग्रस्त लोगों की कुल संख्या चार करोड़ 57 लाख 10 हजार से ज्यादा है।
श्री क्वो वेइ मिन ने कहा कि जून की पांच तारीख के 12 बजे तक, देश विदेश का चंदा 43 अरब 70 करोड़ चीनी य्वान तक पहुंचा है। और सरकार ने कुल मिलाकर 23 अरब 10 करोड़ चीनी य्वान की राहत धन राशि व सामग्री भूकम्प ग्रस्त क्षेत्रों को दी है। (चंद्रिमा)