2008-06-05 10:01:53

बोऔ छोटे कस्बे का प्राकृतिक दृश्य अपनी विशेष पहचान बना लेता है

प्रिय श्रोताओ , आप को मालूम हुआ होगा कि दक्षिण चीन स्थित हाई नान प्रांत का सान या शहर प्रसिद्ध उष्णकटिबंधिय द्वीपीय रमणीक पर्यटन स्थल माना जाता है , वहां की नरम धुप , ताजा जलवायु और लम्बा चौड़ा सूक्ष्म सफेद बीज साल भर में बड़ी तादाद में देशी विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता ही नहीं , बल्कि बहुत से विदेशी पर्यटन उद्यमियों को भी अपनी ओर खिंच लेता है । सान या पर्यटन स्थल के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य पर मोहित उत्तरोत्तर अधिकाधिक देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ने के चलते उक्त तीनों विदेशी पर्यटन उद्यमियों का कारोबार भी दिन ब दिन फलता फूलता नजर आने लगा । पर चीन के दक्षिण समुद्र की पूर्वी तट पर स्थित छोटे कस्बा बोऔ चीन के दक्षिण समुद्र के पूर्वी छोर पर यानी हाईनान प्रांत के सब से दक्षिण कोने पर अवस्थित है । इस छोटे कस्बे का क्षेत्रफल मात्र दो वर्गकिलोमीटर बड़ा है और जनआबादी दस हजार से कुछ ज्यादा है । 2002 में वार्षिक पोओ एशियाई मंच नियमित रूप से यहां आयोजित किये जाने की वजह से यह छोटा कस्बा दुनिया के मीडियाओं के आकर्षण का केंद्र रहा है ।

हाईनान की वसंत नामक पर्यटन एजेंसी के गाईड श्री वांग ने कहा कि वे औसतन हर माह में चार पर्यटक मंडलों को यहां ले आते हैं , यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सब से दर्शनीय है ।

बोऔ छोटे कस्बे का प्राकृतिक दृश्य अपनी विशेष पहचान बना लेता है । यहां से गुजरने वाली तीन नदियों के संगम से पैदा संकीर्ण जेट पट्टी बीच विश्व में बेमिसाल माना जाता है । यहां के विशेष दुर्लभ प्राकृतिक दृश्य की वजह से पोऔ एशियाई मंच नियमित रूप से आयोजित किया जा सकता है ।

कोई आठ साल से पहले स्थानीय वासी फू ची फू पोऔ से निकलने वाली वान छ्वान हो नदी के ऊपरी घाटी में मत्स्य पालन करता था , अब वह पर्यटन उद्योग में लग गये । वे हर रोज जहाज चलाकर पर्यटकों को घाट से तुंगयू द्वीप व जेट पट्टी बीच पहुंचा देते हैं । उन्हों ने कहा कि अब पोओ में पर्यटन उद्योग की विकासप्रवृति बहुत बेहतर है , देशी विदेशी पर्यटक दिन ब दिन बढते गये हैं ।

सिर्फ हमारे घाट में 50 से ज्यादा छोटे बड़े जहाज हैं । सब से बड़े जहाज में सौ से ज्यादा सीटें हैं । और कई जहाज विशेष तौर पर सम्मेलन में हिस्सेदारों के लिये सुरक्षित हैं ।

बोओ वासी सीधे सादे हैं और मेहमाननवाज भी हैं । 63 वर्षिय ह्वांग तुन ची के पास एक बीसेक वर्ष पुराना रेस्तोरां है , इस रेस्तोरां में तैयार भोजन विशेष स्थानीय भोजनों में से एक है । पहले यह रेस्तोरां काफी छोटा था और स्थानीय वासियों का चाय पीने व गपशप मारने का स्थल रहा था । यह इधर सालों में हाईनान के पर्यटन कार्य का विकास जोरों पर है , देशी विदेशी पर्यटक दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं और वे अकसर इस रेस्तोरां में स्थानीय स्वादिष्ट भोजन चखने आते हैं । अब उस ने अपने छोटे रेस्तोरां को तीन सौ वर्गमीटर से ज्यादा दुमंजिली इमारत का रुप दिया है ।

उस ने कहा कि हमारे रेस्तोरां में बहुत स्वादिष्ट भोजन पकाये जाते हैं , इसलिये अधिक देशी विदेशी पर्यटक हमारे यहां आना पसंद करते हैं । और तो और दादी मां का पाक कला बहुत बढ़िया है , वे ग्रामीण भोजन बनाने में अत्यंत माहिर हैं । इसीलिये देशी विदेशी पर्यटक संतुष्ट रूप से भोजन करने आते हैं , फिर प्रसन्नता के साथ यहां चले जाते हैं ।

अधिकतर देशी विदेशी पर्यटक सुबह बोओ के दौरे पर जाते हैं । पर्यटन क्षेत्र में व्यापार करने वाले स्थानीय वासी आम तौर पर दोपहर के बाद दो तीन बजे दुकान बंद कर घर वापस जाते हैं । शाम को छोटा बोओ कस्बा बहुत शांत है , लम्बी चौड़ी सड़क पर कम लोग नजर आते हैं , कुछ दुकानों में बड़े आराम से ताश खेलते या गपशप मारते दिखाई देते हैं ।

बोऔ कस्बे की पार्टी कमेटी के सचिव ऊ एन चेह ने भावी योजना का परिचय देते हुए कहा कि हम एक अलग ढंग के पोओ का निर्माण करने के लिये प्रयासशील हैं । क्योंकि हमारे यहां बहुत से विशेष पर्यटन व मानवीय सनसाधन उपलब्ध हैं , इसलिये हम पोऔ को चीनी विशेष वाले शांत , आरामदेह और रोमांटिक छोटे कस्बे का रूपधारण कर लेंगे , ताकि देशी विदेशी पर्यटक यहां सुखचैन से छुट्टियां मना सके ।