
आंकड़ों के अनुसार अब तक छोंग छिंग, च्यांग सू, क्वांग शी, आन ह्वी और शान तूग इन 5 प्रान्तों ने 5100 से ज्यादा छात्रों का प्रबंध किया है।
स्छवान मुख्य विपत्ति ग्रस्त क्षेत्र है। अब स्छवान में छात्रों को शीघ्र ही स्कूलों में वापस लौटने देने के लिए तंबू स्कूलों के निर्माण आदि कदम उठाए जा रहे हैं। स्छवान के विश्वविद्यालय भी प्रेम स्कूलों का निर्माण कर रहे हैं। मई की 26 तारीख को स्छवान के विश्वविद्यालयों ने विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में 28000 से ज्यादा छात्रों के लिए प्रबंध किया है। (पवन)
