
चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में नगारी गुंसा हवाई अड्डे की निर्माण परियोजना सुचारू रूप से चल रही है। अनुमान के अनुसार वर्ष 2010 में यह यातायात के लिए खुल जाएगा। यह ल्हासा गोंगार हवाई अड्डे, छाम्डो पाम्डा हवाई अड्डे और न्यिंगची हवाई अड्डे के बाद तिब्बत में आने-जाने के लिए एक और महत्वपूर्ण हवाई अड्डा है।
नगारी गुंसा हवाई अड्डा समुद्र की सतह से 4227 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के नागरिक हवाई परिवहन ब्यूरो के संबंधित प्रधान ने कहा कि नगारी गुंसा हवाई अड्डे के खुलने के बाद तिब्बत में हवाई परिवहन नेट में सुधार किया जाएगा और परिवहन व्यवस्था की स्थापना तथा तिब्बत में आर्थिक व सामाजिक विकास में सकारात्मक भूमिका निभाई जाएगी। (ललिता)
