
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य श्री ली छांग छुन ने 3 जून को स्छ्वान प्रांत में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर कहा कि पीड़ितों के दृढ़ संकल्प ने सारे चीन को प्रभावित किया है। उन की आशा है कि पीड़ित ज्यादा बेहतर घरों का पुनः निर्माण करेंगे।
1 से 3 जून तक श्री ली छांग छुन ने क्रमशः स्छ्वान प्रांत के म्येन यांग, तह यांग और छंग तू का दौरा किया। उन्होंने कर्मचारियों, जनता और राहत कर्मियों को देखा और भूकंप विरोधी राहत कार्य को निर्देश दिया । (ललिता)
