
मार्गों पर काम किए जाने से राहत सामग्री को भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों तक पहुंचाने की गारंटी प्रदान की गई है। 12 मई से 1 जून तक शेन सी, कान सू व स्छ्वान प्रांतों और छोंग छिंग केंद्र शासित शहर में मार्ग से 30 लाख से ज्यादा टन की राहत सामग्री का परिवहन किया गया है। (ललिता)
