2008-06-04 16:01:39

हम समान सपने के लिए कोशिश करें

चीन स्थित बंगलादेश के राजदूत मुंशी फैज अहमद एक खेल प्रेमी हैं ।उन को खेल कार्यक्रम देखना बहुत पसंद है ।उन का कहना है कि अगर उन के पास काम नहीं है ,तो वे दिन भर टी वी पर प्रसारित खेल कार्यक्रम देख सकते हैं । ऑलंपिक इस अगस्त में पेइचिंग में आयोजित होगा । श्री अहमद बहुत खुश हैं ।उन्होंने कहा , ऑलंपिक मेरे लिए एक सपने जैसा है ।मैंने टी वी पर इसे देखा था और अखबार में इस के बारे में पढा था ,पर ऑलंपिक बंगलादेश व उस के आसपास के देशों में आयोजित नहीं हुआ है। 2008 ऑलंपिक चीन में आयोजित होगा और ऑलंपिक के दौरान मैं चीन में हूंगा ।मेरा एक सपना पूरा होगा । इसलिए मैं ऑलंपिक की प्रतीक्षा में हूं ।

श्री अहमद ने कहा कि उन्हें और उन के देश की जनता को खेल प्रतियोगिताएं देखने में बडा मजा आता है ।एक प्रतियोगिता में कुछ लोग किसी टीम का समर्थन करते हैं और उस के लिए वाहवाही करते हैं ,जबकि कुछ लोग दूसरी टीम का समर्थन करते हैं और उस के लिए तालियां बजाते हैं । चाहे किसी पक्ष को जीत हासिल हो ,सभी दर्शक मैच का आनंद उठाते हैं ।श्री अहमद का कहना है कि यह ऑलंपिक की शक्ति है यानि उस की लोगों को एकजुट करने की शक्ति ।उन्होने कहा ,पेइचिंग ऑलंपिक का मुख्य नारा एक विश्व ,एक सपना है ।मानव का समान सपना है ।कुछ समस्याओं का समाधान करने के लिए हमें एकजुट होकर समान कोशिश करनी है ।मुझे लगता है कि ऑलंपिक भाईचारे के विचार का प्रचार करने वाला भव्य समारोह है ।

श्री अहमद ने बताया कि उन्होंने पेइचिंग ऑलंपिक के मुख्य स्टेडियम बर्ड नेस्ट की यात्रा नहीं की है ,पर उन की पत्नी और कुछ अन्य राजदूतों की पत्नियों ने पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार द्वारा आयोजित गतिविधि में भाग लेकर कुछ ऑलंपिक स्टेडियमों का दौरा किया है ।उन की आशा है कि बाद वे भी उन्हें भी बर्ड नेस्ट जैसे शानदार स्टेडियमों का दौरा करने का मौका मिलेगा ।

श्री अहमद ने वर्ष 1981 से 1983 तक पेइचिंग में चीनी भाषा सीखी थी ।उस समय वे अकसर चीनी सहपाठियों के साथ टेबल टेनिस खेलते थे ।उन्होंने कहा कि टेबल टेनिस और बैडमिंटन उन के दो पसंदीदा खेल रहे हैं ।उन्होंने कहा ,मुझे बचपन से टेबल टेनिस खेलना पसंद है ।मेरा स्तर ऊंचा नहीं है ,पर यह मेरा शौक है ।मेरे छोटे भाई ने मुझ से टेबल टेनिस खेलना सीखा था ।बाद में वह बंगलादेश का टेबल टेनिस चैंपियन बना ।

श्री अहमद अनेक चीनी खिलाडियों से परिचित हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि उन को अनेक चीनी खिलाडी बहुत पसंद हैं ।लेकिन उन का नाम याद रखना उन के लिए मुश्किल है ।उन को सिर्फ चीनी मशहूर टेबल टेनिस खिलाडिन व विश्व चैंपियन वांग नान और जिम्नास्टिक खिलाड़ी ल्यू शुए का नाम याद है ।

बंगलादेश के खेलों की चर्चा करते हुए श्री अहमद ने बताया कि बंगलादेश का खेल स्तर आम तौर पर ऊंचा नहीं है ।बंगलादेश की जनता को शायद क्रिकेट ,निशानेबाजी व दौड अधिक पसंद है ,लेकिन ऑलंपिक में बंगलादेश ने अब तक कोई पदक नहीं पाया है ।लेकिन श्री अहमद के विचार में ऑलंपिक में हिस्सा लेना सब से अहम है ।उन्होंने कहा ,ऑलंपिक भावना हिस्सेदारी को बडा महत्व देती है ,जीत व हार दूसरे स्थान पर है ।इस बार ऑलंपिक चीन में आयोजित होगा ,हम निश्चिय ही सक्रियता से भाग लेंगे ।हमें यह आशा भी है कि खेल जगत में चीन के साथ सहयोग करने से बंगलादेश के खेल विकास को बढावा मिलेगा ।

श्री अहमद ने बताया कि उन्होंने पिछले साल शंग हाई में आयोजित विशेष ऑलंपिक का उद्घाटन समारोह देखा था,जिस का उन पर गहरा प्रभाव पडा ।लगभग 170 देशों व क्षेत्रों के खिलाडियों ने उस खेल समारोह में भाग लिया था । बंगलागेश ने चालीस सदस्यों से गठित एक खेल प्रतिनिधि मंडल भेजा और अच्छी उपलब्धि प्राप्त की ।पेइचिंग ऑलंपिक के उद्घाटन समारोह की चर्चा करते हुए श्री अहमद ने पक्का विश्वास प्रकट किया कि वह ज़रूर शानदार होगा ।चीन का इतिहास पांच हजार वर्ष पुराना है और इस की प्रचुर संस्कृति है ।उन के विचार में चीन के इतिहास व संस्कृति के सभी महत्वपूर्ण विषय उद्घाटन समारोह में प्रतिबिंबित होने चाहिंए।उन्होंने कहा ,कुछ विषय आज के लोगों के जीवन में शायद इतने महत्वपूर्ण नहीं हैं।पर वर्तमान चीन पुराने समय से कदम ब कदम आगे बढ़ा है ।विकास के विभिन्न दौरों में विभिन्न विशेषताएं व महत्व होते हैं ।उद्घाटन समारोह में चीन के इतिहास में अधिकाधिक महत्वपूर्ण अध्याय जोडे जाने चाहिंए ।इस सिलसिले में श्रमिक जनता की उपलब्धियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि वे इतिहास के सृष्टिकर्ता हैं ।

राजदूत अहमद ने कहा कि ऑलंपिक चीन में आयोजित होगा ।बंगलादेश के सभी लोग इस पर बहुत प्रसन्न हैं और गौरव भी महसूस कर रहे हैं।बंगलादेश चीन को विकासशील देशों के बडे भाई के रुप में देखताहै ।अगर चीन ऑलंपिक का सफल आयोजन करेगा ,तो न सिर्फ चीनी लोगों को इस पर गर्व होगा ,बल्कि बंगलादेश के लोगों को भी गर्व महसूस होगा ।इस के अलावा बंगलादेश की आशा है कि पेइचिंग ऑलंपिक से भाईचारे और सामंजस्यपूर्ण विश्व का नारा विश्व के अधिक स्थानों में प्रसारित होगा ।उन्होंने कहा ,बंगलादेश चीन का दोस्त है ।बंगलादेश की जनता चीनी जनता को भाई और बहन मानती है और आशा करती है कि दोनों देशों की मैत्री व सहयोग विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबिंबित होगे और दोनों पक्षों को लाभ मिलेगा ।एक विश्व ,एक सपना ।यह चीनी जनता का सपना है और बंगलादेश की जनता का भी ।हम सभी लोग दोस्त व भाई बहन की तरह एक अधिक सुंदर जीवन के लिए समान कोशिश करें ।

अंत में राजदूत अहमद ने चीनी भाषा में पेइचिंग ऑलंपिक के प्रति अपनी शुभकामना व्यक्त की ।उन्होने कहा ,मैं वर्ष 2008 ऑलंपिक की सफलता और सभी लोगों के स्वस्थ व खुशहाल जीवन के लिए शुभकामना देता हूं ।धन्यवाद ।