2008-06-03 19:58:14

श्री ली छांग छुन स्छ्वान गए

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य श्री ली छांग छुन ने जून की 3 तारीख को स्छवान प्रान्त के डू जांग येन पहुंचकर दो राजा मंदिर आदि सांस्कृतिक अवशेषों की स्थिति का दौरा किया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महा सचिव श्री हू चिन थाओ के आग्रह पर श्री ली छांग छुन जून की 1 तारीख को स्छवान के विपदा क्षेत्र में लोगों को संवेदना देने और राहत कार्य का निर्देश करने के लिए स्छवान गए।

इन दिनों श्री ली ने म्यान यांग, पिंग वू, डे यांग आदि क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार विपत्ति ग्रस्त लोगों को ज़रूर सहायता देगी।

जून की 1 तारीख को विश्व बाल दिवस था। श्री ली ने म्यान यांग के नंबर 3 जन-अस्पताल में इलाज करवा रहे बच्चों को देखा और उन्हें संवेदना दी। (पवन)