चीनी राष्ट्रीय सांख्यकी ब्यूरो के संबंधित अधिकारी ने हाल में पेइचिंग में कहा कि वनछ्वान भूंकप से देश के अर्थतंत्र पर कुप्रभाव पड़ गया है, लेकिन इस से चीन की आम राष्ट्रीय आर्थिक स्थिति में काफी तेज विकास की प्रवृति नहीं बदलेगी । चीनी अर्थतंत्र स्थिर व तेज़ गति से विकसित होगा ।
इस अधिकारी ने कहा कि वनछ्वान भूकंप से विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के अर्थतंत्र पर गंभीर कुप्रभाव पड़ा है । विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के साथ आर्थिक सम्पर्क करने वाले क्षेत्रों व कारोबारों के अर्थतंत्र पर भी प्रभाव पड़ गया और विपदा पीड़ित क्षेत्रों का पर्यटन भी प्रभाव में पड़ा है ।
लेकिन इस अधिकारी ने बल देते हुए कहा कि विपदा ग्रस्त क्षेत्रों के आर्थिक मूल्य का अनुपात देश के राष्ट्रीय संकल उत्पाद , पूंजीनिवेश और उपभोक्ता में कम बनता है । इस से राष्ट्रीय अर्थतंत्र की बुनियादी स्थिति नहीं बदलेगी । (श्याओ थांग)