2008-06-03 19:29:35

हांगकांग,मकाओ और थाईवान के संवाददाताओं ने तिब्बत में इन्टरव्यू करना शुरू किया

चीनी राज्य-परिषद के न्यूज़ कार्यालय के निमंत्रण पर चीन के हांगकांग व मकाओ विशेष प्रशासनिक क्षेत्रों तथा थाईवान प्रांत की 18 मीडिया संस्थाओं के 31 संवाददाताओं ने तीन तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की यात्रा शुरू की । 14 मार्च को ल्हासा में हुई हिंसक घटना के बाद यह हांगकांग और थाईवान के संवाददाताओं की दूसरी तिब्बत यात्रा है, जबकि मकाओ संवाददाताओं की प्रथम यात्रा ।

तीन तारीख की सुबह संवाददाता दल ने ल्हासा के पुराने शहरी क्षेत्र स्थित लूगू सार्वजनिक नागरिक क्षेत्र का दौरा किया । सूत्रों के अनुसार लूगू सार्वजनिक नागरिक क्षेत्र पुराने तिब्बत में ल्हासा के तीन गरीब क्षेत्रों में से एक था, जहां सारे शहर की एक तिहाई वाले भिखारी रहते थे । आज इस क्षेत्र में तिब्बती जाति, ह्वेइ जाति और हान जाति सामंजस्यपूरर्ण रूप से रहती हैं । सभी निवासियों ने सहकारी चिकित्सा बीमा में भाग लिया है और यहां के मीडिल व प्राइमरी स्कूलों के विद्यार्थी मुफ्त शिक्षा लेते हैं ।

कुछ समय पूर्व चीन के स्छ्वान प्रांत की वनछ्वान कांउटी में भूकंप आने के बाद नागरिकों ने विपदा ग्रस्त क्षेत्रों को चंदे के रूप में 45 हज़ार य्वान की राशि प्रदान की है।(श्याओ थांग)