हाल में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने चीन के स्छ्वान में आये भूकंप के लिये चीन को सहायता देना जारी रखा है।
रूसी आपात स्थिति मंत्रालय के दो इल-76 परिवहन विमानों ने 2 जून को 30 टन सहायता सामग्री स्छ्वान पहुंचायी। इस के अलावा, रूस के चेलयापिंस्क स्टेट के न्यूज कार्यालय ने उसी दिन घोषणा की कि वह हाल में स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों से आये 20 छात्रों का सत्कार करेगा।
जापान सरकार द्वारा दिए गए पहली खेप वाले 4 सौ तम्बू 2 जून की रात को छंदु पहुंचे। अन्य 8 सौ तम्बू हाल में स्छ्वान पहुंचाये जा रहे हैं।
पाक कश्मीर सरकार ने 2 जून को स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 1 करोड़ रूपए व 1 हजार 5 सौ तम्बूओं का चंदा दिया।
इस के अलावा, जनवादी कोरिया, लाओस सरकार, इजराइली रक्षा मंत्रालय, कतार सरकार, युक्रेन रक्षा मंत्रालय, स्पेनीश रेड क्रॉस व अमरीकी ऑलंपिक कमेटी ने हाल में अलग-अलग तौर पर चीन को धनराशि व तम्बू प्रदान किये।(रूपा)