2008-06-03 19:14:43

स्छ्वान के 4 सौ भूकंप ग्रस्त लोग जीवनयापन के लिये विदेश गये

2 जून को स्छ्वान के क्वान य्वान शहर के ली जुन क्षेत्र के 35 भूकंप ग्रस्त लोग अल्जीरिया के लिये रवाना हुए, जो भूकंप के बाद पहली खेप में काम के लिये विदेश जाने वाले बने हैं।

12 मई को आये भूकंप से 2 लाख 20 हजार लोग बेघर हुए हैं। जनता के जीवन को सुधारने के लिये स्थानीय सरकार काम संबंधी सूचनाओं को इकट्ठा कर किसानों को विदेशों में काम करने का व्यवहारिक रूप से प्रबंधन करती है।

अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार भूकंप के बाद स्छ्वान के कम से कम 4 सौ लोग काम के लिये जापान, इंडोनेशिया, सूडान आदि गये हुए हैं।(रूपा)