2008-06-02 20:09:35

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने चीन को राहत सामग्री देना जारी रखा

इधर दिनों में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने सछ्वान प्रांत में भूकम्प आने के बाद चीन को संवेदना और राहत सहायता देना जारी रखा ।

ट्युनिशिया के प्रधान मंत्री घोनोची , सऊदी अरब के सलाहकार सम्मेलन के अध्यक्ष हमैद , इराकी संसद अध्यक्ष मशहादानी और अन्य बहुत से देशों के नेताओं ने क्रमशः चीन को संवेदना दी ।

लाओस सरकार ने चीन को एक लाख अमरीकी डालर धन राशि प्रदान की । इस से पहले लाओस ने पांच लाख अमरीकी डालर की आपात सहायता दी ।

पाकिस्तानी रेड क्रेसेंट ने चीन को तीन हजार तंबू दिये ।

इजराइली रक्षा मंत्रालय ने चीन को पांच लाख 54 हजार अमरीकी डालर मूल्य की सहायता सामग्री सछ्वान प्रांत में पहुंचाये गये हैं , जिन में 150 तंबू और 9 हजार 6 सौ कालीन भी शामिल हैं । इस से पहले इजराइल सरकार ने 15 लाख अमरीकी डालर की सामग्री भी प्रदान की ।

काटर सरकार ने चीन तीन हजार तंबू व खाद्य पदार्थ जैसी सामग्री भी दीं ।

युक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने चीन को 150 तंबू व रजाइयों समेत 24 टन राहत सामग्री प्रदान की और स्पेनीश रेड क्रोससोसाइटी ने चीन को चार लाख तीस हजार युरो की राहत सामग्री भी प्रदान की ।

अमरीकी ऑलम्पिक कमेटी ने चीन को दो लाख 70 हजार अमरीकी डालर मूल्य वाले एक हजार तंबू प्रदान किये ।