चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई कमेटी के सदस्य श्री ली छांगछुन ने 2 तारीख के दोपहर बाद स्छवान प्रांत के म्येनयांग शहर स्थित छांगहोंग प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया और पेइछ्वान मीडिल स्कूल के विपदा ग्रस्त विद्यार्थियों को देखा ।
श्री ली छांगछवुन पहली जून अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष में विपदा से पीड़ित बच्चों को देखने के लिए विशेष तौर पर स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्र गए । उन्होंने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव हू चिनथाओ का स्नेहपूर्ण अभिवादन भी उन्हें पहुंचाया ।
पहली जून को श्री ली छांगछ्वुन ने म्येनयांग के नम्बर तीन जन अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल बच्चों को देखा और केंद्र सरकार के संबंधित विभागों द्वारा उन्हें दिए गए उपहार, रेडियो, पुस्तकें और पढ़ाई की अन्य सामग्री आदि पहुंचायी । (श्याओ थांग)