
चिकित्सा विभाग के न्यूज़ प्रवक्ता श्री माओ छ्यून आन ने दो तारीख को चीनी सरकारी वेब साइट को इन्टरव्यू देते समय कहा कि स्छ्वान में घायल लोगों का इलाज करने का बोझ बांटने के लिये मई की 17 तारीख से 31 तारीख तक 21 रेल गाड़ियों ,99 हवाई-जहाज़ों व दस हजार से ज्यादा द्रुत बचाव गाड़ियों और पांच हजार से ज्यादा चिकित्सकों को भेजकर घायल लोगों को पूरे देश के 340 से ज्यादा अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।
श्री माओ छ्यून आन ने कहा कि घायल लोगों को स्थानांतरित करना उन का इलाज करने की स्थिति सुधारने, स्छ्वान में इलाज करने का बोझ बांटने, और पुनःनिर्माण का विकास करने के लिये लाभदायक है।(चंद्रिमा)
