
स्छवान प्रांत से लगे शेन शी प्रान्त में भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने के बाद 1 जून को चीन के राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ ने कासू प्रान्त के लोंग नान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्र जाकर राहत और पुनः निर्माण कार्य का निर्देशन किया।
कांसू प्रान्त का लोंग नान स्छवान के वन छवान क्षेत्र से बहुत नजदीक है , जहां भूकंप की स्थिति गंभीर है।
श्री हू चिन थाओ ने गाड़ी द्वारा विपदा ग्रस्त गांवों का दौरा किया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से गांववासियों की पीने और रहने की समस्या दूर करने का आग्रह किया।
श्री हू चिन थाओ ने विपदा ग्रस्त लोगों को अपने हाथों से नए घर का निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित किया।
उन्होंने लोंग नान शहर के नंबर एक जन अस्पताल के गेट के सामने स्थापित राहत तंबू में जाकर घायलों , चिकित्सकों और राहत कार्य के लिए आए पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दल के सदस्यों को देखा। उन्होंने पाकिस्तान के अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दल को भी धन्यवाद दिया।
उसी दिन रात को श्री हू ने रेल गाड़ी में राहत व पुनः निर्माण कार्य का सम्मेलन भी बुलाया। (पवन)
