2008-06-02 17:38:49

स्छ्वान प्रांत में भूकंप ग्रस्त उपक्रमों का उत्पादन क्रमशः बहाल हो रहा है

स्छ्वान प्रांत में वनछ्वान भूकंप ग्रस्त उपक्रमों का उत्पादन क्रमशः बहाल हो रहा है।

आंकड़ों के अनुसार वर्तमान भूकंप में स्छ्वान के 20 हजार से अधिक औद्योगिक उपक्रमों को नुकसान पहुंचा, जिससे प्रत्यक्ष आर्थिक क्षति 67 अरब य्वान तक पहुंची है।

इस समय बहुत से उपक्रमों का उत्पादन क्रमशः बहाल हो रहा है। चीनी वित्त मंत्रालय और कराधान महा ब्यूरो ने भूकंप के बाद पुनः निर्माण से संबंधित कर सवाल अच्छी तरह दूर करने के बारे में सूचना दी है, जिससे भूकंप ग्रस्त उपक्रमों के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया गया है। (ललिता)