यह बात श्री सी चिन फिंग ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के संगठन मंत्रालय द्वारा पेइचिंग में आयोजित एक संगोष्टी में कही।
श्री सी चिन फिंग ने कहा कि भूकंप विरोधी राहत कार्य से एक बार फिर जाहिर हो गया है कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी विभिन्न खतरों का सामना करने और विभिन्न जटिल सवालों को दूर करने में सक्षम है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की विभिन्न स्तरीय पार्टी कमेटियों को चाहिए कि राहत कार्य को प्राथमिकता दें और राहत के विभिन्न काम सुनिश्चित करें। (ललिता)