2008-06-02 17:33:51

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक का आयोजन सुचारू रूप से चल रहा है

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक पेइचिंग ऑलंपिक के बाद आयोजित होगा ।अब विभिन्न तैयारी काम सुचारू रूप से चल रहे हैं ।

पैरा ऑलंपिक में भाग लेने वाले चीनी विकलांग खिलाडी अब अभ्यास में जुटे हुए हैं ।ह चुन छवांग चीनी विकलांग तैराकी खिलाडी हैं ।वर्ष 2004 एथेंस पैरा ऑलंपिक में उन्होंने 4 स्वर्ण पदक जीते थे ।फिलहाल वे पेइचिंग स्थित चीनी विकलांग खेल अभ्यास केंद्र में अभ्यास कर रहे हैं ।पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में ह चुएं छवांग का स्पष्ट लक्ष्य है ।उन्होंने कहा ,मेरा लक्ष्य वर्ष2008 पैरा ऑलंपिक में अपना सब से अच्छा रिकार्ड तोडना है ।

पेइचिंग पैरा ऑलंपिक 6 सितंबर से 17 सितंबर तक आयोजित होगा ।ह चुएं छुआ और उन के साथी 150 से अधिक देशों व क्षेत्रों के 4000 खिलाडियों के साथ पेइचिंग पैरा ऑलंपिक में भाग लेंगे ।एक ऊंचे स्तर वाले पैरा ऑलंपिक के आयोजन के लिए पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की तैयारियां योजनानुसार चल रही हैं ।पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति के कार्यकारी उपाध्यक्ष व चीनी विकलांग संघ परिषद के अध्यक्ष थांग शो छुएं ने हाल ही में हमारे संवाददाता को बताया ,पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति का लक्ष्य है कि दोनों ऑंलपिक की तैयारी एक साथ करना और दोनों को शानदार बनाना ।इस लक्ष्य़ के मुताबिक अब पैरा ऑलंपिक के आयोजन की तैयारी चतुर्मुखी तौर पर चल रही हैं और सभी प्रतियोगिता स्थलों का निर्माण पूरा हो चुका है और गुडलक पेइचिंग सिलसिलेवार परीक्षण प्रतियोगिताओं के जरिये उन की परीक्षा की गयी है ।वेस्टेडियम अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक द्वारा निर्धारित पैरा ऑलंपिक स्टेडियमों के तकनीकी मार्गदर्शन और हमारे देश के बाधा रहित संस्थापनों के निर्माण के मापदंड के अनुसार निर्मित हुए हैं,जो विकलांग खिलाडियों ,दर्शकों व मीडियाकर्मियों की जरूरतों को सुनिश्चित करेंगे।

पेइचिंग ऑलंपिक आयोजन समिति एक साथ दोनों ऑलंपिक आयोजित करेगी ।ऑलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है ।पहले ऑलंपिक मेजबान देश अकसर दो आयोजन समितियों का गठन करता है ,जो अलग-अलग तौर पर ऑलंपिक और पैरा ऑलंपिक आयोजित करती हैं ।पेइचिग पैरा ऑलंपिक के स्टेडियम पेइचिंग ऑलंपिक के स्टेडियमों में से चुने जाएंगे और बाकी संस्थापन भी पेइचिगं ऑलंपिक के संबंधित संस्थापनों में से चुने जाएंगे ।

पैरा ऑलंपिक की विशेष मांग के मद्देनजर स्टेडियम और अन्य संस्थापन बाधा रहित मापदंड के अनुसार निर्मित किये गये हैं ।यानी पेइचिंग ऑलंपिक समाप्त होने के बाद ही सभी स्टे़डियमों के हार्डवेयर में बिना किसी बदलाव के पैरा ऑलंपिक आयोजित हो सकेगा ।पैरा ऑलंपिक गांव का दौरा करने के समय हमारे संवाददाता ने देखा कि विकलांग खिलाडियों की सुविधा के लिए यहां बहुत ही विशेषताएं हैं।उदाहरण के लिए अपार्टमेंट बिल्डिंग में हर कमरे में बाधा रहित बाथरूम हैं । लिफ्ट में अंधे खिलाडियों के लिए ब्रेल लिपि में बटन और स्वचलित ध्वनि आधारित उपकरण लगे हैं।पैरा ऑलंपिक गांव में विकलांग खिलाडियों के लिए सेवा केंद्र भी हैं ।

अंतरराष्ट्रीय पैरा ऑलंपिक संघ के अध्यक्ष फिल्प कलेवे ने कई बार पेइचिंग पैरा ऑलंपिक गांव का दौरा किया। इस का मूल्यांकन करते हुए उन्होंने कहा , मुझे लगता है कि पैरा ऑलंपिक गांव इतिहास में सब से अच्छा है । अपार्टमेंट बिल्डिंग देखकर मुझे विश्वास है कि विकलांग खिलाडियों को घर जैसा महसूसा होगा ।वे अपनी सब से अच्छी फार्म में प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।

लंबी दीवार और पुराना महल पेइचिंग के सब से मशहूर यात्रा स्थल हैं ।विकलांग खिलाडियों व विकलांग दोस्तों की वहां का दौरा करने की इच्छा पूरी करने के लिए पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार ने पुराना अवशेषों के संरक्षण को सुनिश्चित करने के अलावा कुछ संस्थापनों का सुधार किया है ताकि वहां बाधा रहित सुविधा मिले ।पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और पेइचिंग रेलवे स्टेशन को विकालांग दोस्तों के लिए बाधा मुक्त बनाने का काम पूरा हो चुका है ।पैरा ऑलंपिक के दौरान पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार 2000 से ज्यादा बाधा रहित बसें और 70 बाधा रहित टैक्सियां भी तैयार करेगी ।पेइचिंग पैरा ऑलंपिक की तैयारी में की गयी कोशिशों से अधिक आम विकालांग दोस्तों को भी लाभ मिला है।श्री सुन वन चिन पेइचिंग के एक आम आदमी है और विकलांग भी हैं ।उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया , मैं पेइचिंग में 48 साल से रह रहा हूं । मैं कभी पुराने महल नहीं गया ।लेकिन अभी मैं ने वहां का दौरा किया ,जो मेरे जीवन में पहली बार है।क्योंकि वहां के संस्थापनों के सुधार के बाद मुझ जैसे विकलांग दोस्तों को बहुत सुविधा मिली है।हम पैरा ऑलंपिक के आयोजन का लाभ उठा रहे हैं ।