स्छ्वान में भूकंप आने के बाद पाक अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दल के कुल 28 सदस्यों ने लोंग नान शहर पहुंचने के दूसरे दिन से ही आपात राहत उपचार कार्य शुरु कर दिया है।
हू चिन थाओ ने कहा कि चिकित्सा दल के सदस्यों ने चीनी घायलों का पूरी कोशिश से इलाज किया, जिस से न केवल उन की मानवता झलकती है बल्कि चीनी जनता के प्रति पाक जनता की मैत्री भी प्रकट होती है।
पाक चिकित्सा दल के सदस्यों ने कहा कि वे चीनी जनता का मैत्री भाव महसूस करते हैं और वे भूकंप ग्रस्त लोगों को हर संभव सेवा प्रदान करेंगे।(रूपा)