2008-06-02 17:29:43

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने कानसू के लोंग नान शहर में पाकिस्तानी अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दल से भेंट की

कानसू के भूकंप ग्रस्त लोंग नान शहर में राहत व पुनर्निर्माण कार्य का सर्वेक्षण दौरा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 1 जून की शाम को लोंग नान के नम्बर एक जन अस्पताल में भूकंप राहत के लिये आए पाकिस्तानी अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दल से भेंट की और चीन सरकार व जनता की ओर से उन के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।

स्छ्वान में भूकंप आने के बाद पाक अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सा दल के कुल 28 सदस्यों ने लोंग नान शहर पहुंचने के दूसरे दिन से ही आपात राहत उपचार कार्य शुरु कर दिया है।

हू चिन थाओ ने कहा कि चिकित्सा दल के सदस्यों ने चीनी घायलों का पूरी कोशिश से इलाज किया, जिस से न केवल उन की मानवता झलकती है बल्कि चीनी जनता के प्रति पाक जनता की मैत्री भी प्रकट होती है।

पाक चिकित्सा दल के सदस्यों ने कहा कि वे चीनी जनता का मैत्री भाव महसूस करते हैं और वे भूकंप ग्रस्त लोगों को हर संभव सेवा प्रदान करेंगे।(रूपा)