2008-06-01 19:36:05

विदेशी मिडिया संस्थाओं ने चीन के भूकंप राहत कार्य का सकारात्मक मूल्यांकन किया

इधर के कई दिनों में कुछ विदेशी मिडिया संस्थाओं ने लगातार लेख प्रकाशित कर चीन के भूकंप राहत कार्य का सकारात्मक मूल्यांकन किया ।

सिंगापुर के समाचार पत्र लिआनहे जाओपाओ ने 31 मई को संपादकीय प्रकाशित कर कहा कि चीन सरकार ने भूकंप के बाद देशी विदेशी मिडिया संस्थाओं को मुक्त रूप से रिपोर्टिंग करने व साक्षात्कार करने की मंजूरी दी, और यहां तक कि राहत कार्य के लिए सक्रिय रूप से अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहायता मांगी । इस से जाहिर है कि सरकार ने विपदा पैदा होने के वक्त मामव के अस्तित्व अधिकार को प्रधानता पर दे दिया है । इस बार चीन सरकार ने नियमित रूप से विपदा की स्थिति, चंदे के रूप में प्राप्त धनराशि की रकम को सार्वजनिक किया और कानून द्वारा प्रदत्त कर्तव्य का पालन किया । जिस से चीन में कानूनी भावना की प्रगति से जाहिर हुई ।

चेक के समाचार पत्र दनेस ने लेख प्रकाशित कर कहा कि चीन सरकार ने भूकंप विरोधी राहत कार्य के दारौन तेज़ प्रतिक्रिया, वास्तुगत व न्यायपूर्ण रूख अपनाया , जिस से चीनी नेतागण का मानवीकरण व लोकतांत्रीकरण जाहिर हुआ । चीनी मिडिया संस्थाओं की रिपोर्टों से अभूतपूर्व खुलेपन जाहिर हुआ, इस के साथ ही भूकंप के बाद चीनी सेना की द्रुत प्रतिक्रिया और बेहतरीन कार्रवाइयां भी प्रशंसनीय है ।

जर्मनी के बर्लिनर मोर्गन पोस्ट ने हाल में लेख प्रकाशित कर कहा कि चीन जाने वाले जर्मन रेड क्रोस सोसाइटी के कर्मचारियों का विचार है कि चीन में राहत कार्य का संगठित कार्य बहुत पेशेवर है । साथ ही चीनी सैनिकों की राहत कार्रवाई भी बहुत तेज़ है ।(श्याओ थांग)