2008-06-01 19:34:07

चीन ने भूकंप ग्रस्त 95 लाख 50 हज़ार देहाती व्यक्तियों के अस्थाई पेयजल सवाल का समाधान किया

31 मई की रात को चीनी जल संरक्षण मंत्रलाय के भूकंप विरोधी राहत कार्य निर्देशन विभाग से मिली खबर के अनुसार देश भर में भूकंप से ग्रस्त 95 लाख 50 हज़ार देहाती व्यक्तियों के पेयजल सवाल का समाधान बुनियादी तौर पर किया गया ।

वनछ्वान भूकंप आने के बाद चीनी जल संरक्षण मंत्रालय के भूकंप विरोधी राहत कार्य निर्देशन विभाग ने आपात बंदोबस्त किया, जिस में पूर्व जल सप्लाई परियोजनाओं की मरम्मत, अस्थाई जल सप्लाई परियोजनाओं का निर्माण, पेयजल सरंजामों को लगाने तथा यातायात साधनों के जरिए जल की सप्लाई करने आदि कदम शामिल है, जिस से विपदा ग्रस्त गांवों में जल सप्लाई की गारंटी दी गयी है ।

जल संरक्षण मंत्रालय के भूकंप विरोधी राहत कार्य निर्देशन विभाग ने निश्चित किया कि गांवों में जल आपूर्ति की गारंटी के प्रमुख कार्यों में क्षतिग्रस्त जल कारखानों व जल सप्लाई पाइपों की मरम्मत करना, विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जल सप्लाई की गारंटी की दर को उन्नत करना और नव निर्मित निवास स्थानों में जल सप्लाई सवाल का अच्छी तरह समाधान करना आदि शामिल है ।