2008-06-01 19:02:36

चीन विभिन्न कदम उठाने से विपदा ग्रस्त लोगों के रहने की समस्या दूर करेगा

चीन के नागरिक मामला मंत्रालय के संबंधित अधिकारी ने मई की 31 तारीख को पेइचिंग में भूकंप ग्रस्त न लोगों की जीवन व्यवस्था पुनः स्थापित करने की समस्या पर संवाददाता के सवालों का जवाब देते समय कहा कि चीन विभिन्न कदम उठाने से विपदा क्षेत्रों में लोगों के रहने की समस्या दूर करेगा।

उन्होंने कहा कि रहने की समस्या दूर करना विपदा क्षेत्रों में लोगों की जीवन व्यवस्था पुनः स्थापित करने की पूर्व शर्त है। चीन विपदा क्षेत्रों की भिन्न भिन्न स्थितियों के अनुसार इस समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न कदम उठाएगा।

उन्होंने कहा कि अब विपदा क्षेत्रों में लोगों के रहने के लिए अस्थायी मकान स्थापित किये जा रहे हैं। सरकार और समाज ने विपदा क्षेत्रों में तंबू पहुंचा दिये हैं । स्थानीय लोग भी अस्थायी मकान स्थापित करने में लग गये हैं। (पवन)