2008-06-01 19:01:44

विश्व आर्थिक मंच ने अफ्रीका के आर्थिक विकास की रिपोर्ट जारी की

विश्व आर्थिक मंच ने मई की 30 तारीख को रिपोर्ट जारी कर कहा कि अफ्रीका में आर्थिक विकास होने के साथ साथ गरीबी की स्थिति ज्यादा गंभीर हुई। इस असंतुलित विकास से अस्थिर सामाजिक और राजनीतिक स्थिति की ओर ले जायेगा । रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि काद्य पदार्थों के अभाव से अफ्रीका के सतत व स्थिर विकास के लिये खतरा पैदा होगा ।

रिपोर्ट के अनुसार गत 10 सालों में अफ्रीका का तेजी से आर्थिक विकास हुआ। लेकिन अर्थ का विकास असंतुलित है। गरीबी लोगों की स्थिति और ज्यादा बदतर हो गयी है । इस के अलावा अफ्रीका में अनाज की समस्या भी ज्यादा गंभीर हो गयी। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनाज के दाम बढ़ते रहे, जिस से अफ्रीका में राजनीतिक स्थिरता पर कुप्रभाव डाला जा सकेगा।

रिपोर्ट के अनुसार स्वच्छ पानी और मौसम के बदलने की समस्या भी अफ्रीका के विकास के सामने नयी चुनौतियां होंगी। (पवन)