प्रेम-घर के बाल बच्चे मई की 26 तारीख को स्कूल जाने लगे हैं । इन बाल बच्चों को प्रसन्नता से बाल दिवस मनाने के लिये प्रेम-घर ने उपहार भी दिये। इनशू से आए एक बूढ़े ने अपने तीन वर्षीय पोते की ओर इशारा करते हमारे संवाददाता को बताया पहली जून बाल दिवस के उपलक्ष में उसे बस्ता, कपड़े व पकवान दिये गये। भूकंप का अर्थ उस की समझ में नहीं आया है , वह पहले की तरह खेलता है।
प्रेम-घर ने बच्चों के लिये विशेष तौर पर कार्यक्रम का प्रबंध भी किया। अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के दिन यहां के बच्चों को टेलिफ़ोन पर बास्केटबाल सितारा याऊ मिंग से बातचात करने का मौका भी मिला है ।
छोटी बच्ची श्ये यू को आशा है कि बड़ी होकर वह एक गायिका बन सकेगी। उसने बड़ा चीन नामक गीत भी सुनाया। हमारा एक घर है, उस का नाम है चीन।
श्ये यू की आवाज से उपस्थितों ने भूकंप के बाद पहले बाल दिवस पर आशा देखी।