31 मई को 22 बजे तक चीन के सछ्वान प्रांत में भूकम्प से उत्पन्न थांग च्या शान झील की आपात तलकर्षण परियोजना विधिवत रूप से पूरी हो गयी है ।
थांग च्या शान झील राहत बचाव कमान से मिली खबर के अनुसार 31 मई को 22 बजे तक कुल एक लाख 30 हजार घनमीटर किचडों व पत्थरों को निकालकर 17 किलोमीटर लम्बे मार्ग को प्रशस्त किया गया और 35 हजार घनमीटर पेड़ों को हटाया गया है । अभी तक कुछ मजदूर खेपों में निर्माण स्थल से हटने लगे हैं ।
व्यक्तियों की सुरक्षा को बनाये रखने के लिये म्येन यांग शहर के एक लाख 90 हजार जन समुदाय को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित किया गया है।