2008-06-01 17:15:03

चीन सरकार द्वारा चंदा स्वरुप धन राशि व सामग्री के प्रयोग को मजबूत करने की मांग

चीनी राज्य परिषद के कार्यायल ने 31 मई को जारी सूचना में विभिन्न स्थानीय सरकारों , संबंधित विभागों व इकाइयों से राहत धन राशि व सामग्री के प्रबंधन व प्रयोग को सुदृढ़ बनाने की मांग की ।

सूचना में कहा गया है कि वन छ्वान में भूकम्प आने के बाद समूचे देश की सभी जातियों की जनता , हांगकांग , मकाओ व थाइवान देशबंधुओं और समुद्रपारीय चीनियों तथा विदेशी सरकारों , अंतर्राष्ट्रीय संगठनों व मित्रों ने उदारी से चंदा दिया है और राहत कार्य के लिये बड़ी धन राशि व सामग्री प्रदान की । संबंधित क्षेत्रों की विभिन्न स्तरीय जन सरकारों , सभी संबंधित विभागों व इकाइयों के लिये यह जरूरी है कि राहत चंदा स्वरूप गतिविधियों का नियमित रूप से संचालन किया जाये और राहत धन राशि व सामग्री का बखूबी से प्रबंधन व प्रयोग किया जाये , ताकि चंदा देने वालों व संकट ग्रस्त लोगों के कानूनी अधिकारों का ठोस संरक्षण किया जा सके ।

सूचना में यह भी पेश किया गया है कि चंदे के रूप में धोखेबाजी जैसी गैर कानूनी कार्यवाहियों पर दृढता से रोक लगायी जानी ही होगी । निरीक्षण विभागों को राहत धन राशि व सामग्री के प्रबंधन व प्रयोग की विशेष जांच करनी चाहिये । राहत धन राशि व सामग्री का ग्रहण करने वाले विभागों व इकाइयों के लिये यह जरूरी भी है कि वे सजगता के साथ निरीक्षण , जांच पड़ताल व वित्त जैसे विभागों व समाज की निगरानी को स्वीकार करें ।