चीनी राज्य-परिषद के प्रेस दफ्तर ने 31 तारीख को आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 31 तारीख के 12 बजे तक, स्छ्वान भूकंप में 68 हजार 9 सौ 77 लोगों की मृत्यु हुई है, 3 लाख 67 हजार लोग घायल हुए हैं और 17 हजार 9 सौ 74 लोग लापता हैं। 1 करोड़ 51 लाख 4 हजार सुरक्षित स्थानों में स्थानांतरित हुए और विपत्ति ग्रस्त लोगों की कुल संख्या चार करोड़ 55 लाख 40 बजार से ज्यादा ।
परिचय के अनुसार, 30 तारीख के 24 बजे तक, राहत कर्मचारियों ने लगभग 7 लाख 80 हजार लोगों का बचा कर स्थानांतरण किया और मलबों से 6541 लोगों को जिन्दा निकाला है।
31 तारीख के 12 बजे तक, अस्पतालों में इलाज करने वाले लोगों की संख्या लगभग 90 हजार है, जिन में से 60 हजार से ज्यादा लोगों ने अब इलाज के बाद अस्पतालों को छोड़ दिया है। चीन के स्छ्वान प्रांत से दूसरे 20 प्रांतों में स्थानांतरित हुए लोगों की संख्या लगभग 9 हजार 2 सौ 45 तक पहुंची।
31 तारीख के 12 बजे तक, विभिन्न स्तरीय सरकारों ने कुल मिलाकर 22 अरब 50 करोड़ चीनी य्वान की राहत पूंजी डाली । देश विदेश का चंदा 40 अरब 10 करोड़ चीनी य्वान तक पहुंचा है। (श्याओयांग)