2008-05-31 18:20:37

चीन सरकार ने बैठक बुलाकर राहत पूंजी व सामग्रियों के प्रबंध का अनुसंधान किया

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पोलिट ब्यूरो के स्थायी सदस्य, चीनी प्रधान मंत्री, चीनी राज्य परिषद के भूकंप मुकाबला व राहत कार्य कमान के जनरल कमांडर श्री वन च्या पाओ ने 30 तारीख को पेइचिंग में जनरल कमान की बैठक बुलाकर भूकंप मुकाबला और राहत कार्य में चंदा स्वरूप दी गयी सामग्रियों व धनराशि के प्रबंध और राहत सामग्रियों व पूंजी के बंटवारे व इस्तेमाल के काम को मजबूत करने की मांग की।

बैठक में बताया गया कि सभी राहत धनराशि व सामग्रियों को भूकंप मुकाबला, राहत कार्य और भूकंप के बाद पुनः निर्माण कार्यों में डालने को सुनिश्चित कर देने के लिए हमें निम्न सिद्धांत का पालन करना चाहिए , यानी स्वेच्छे से चंदा देना , चंदे की धनराशि व सामग्रियां केवल राहत कार्य में इस्तेमाल की जानी और राहत धनराशि व सामग्रियों की कड़ी निगरानी की जानी चाहिए।

बैठक में विभिन्न स्तरीय सरकारों और संस्थाओं से पहल के साथ समाज को चंदा की रक्म, उन के बंटवारे की स्थिति और इस्तेमाल की गुणवत्ता आदि के बारे में सूचना सावर्जनिक करने की मांग की गयी। चीन के निगरानी विभाग भी नियमित जांच करके परिणाम घोषित करेगा। (श्याओयांग)