इधर के दिनों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने निरंतर चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देता रहा।
पाकिस्तानी रेड क्रेसेन्ट संघ ने 31 मई को पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास के जरिये चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 3000 तंबू प्रदान किया। ये तंबू प्रत्यक्ष रूप से हवाई जहाज से इस्लामाबाद से चीन के भूकंप से ग्रस्त सब से गंभीर क्षेत्रों तक पहुंचाये जाऐंगे।
जापानी मंत्रिमंडल के महा सचिव श्री माछिमुरा ने 30 तारीख को घोषणा की कि जापान सरकार चीन के स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 50 करोड़ जापानी येन की नयी सहायता देगी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने उसी दिन कुछ देर में कहा कि जापान सरकार ने चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सामग्रियों की सहायता को बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिस के प्रति चीन सरकार आभार प्रकट करती है।
हाल में मिस्र, फ्रांस, उक्रेन और बेई रूस आदि देशों द्वारा चीन को दिये गये तंबू समेत राहत सामग्रियां क्रमशः चीन के स्छ्वान के छङतु शहर में पहुंच चुकी हैं। इन के अलावा, चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने वाले देशों में हंगरी, माल्टा, वियतनाम, ईरान और अर्जन्टिना आदि देशों की सरकारें व सामाजिक संगठन भी शामिल हैं।
अन्तरराष्ट्रीय रेड क्रोस सोसाइटी और रेड क्रेसेन्ट संघ ने भी 30 तारीख को वक्तव्य जारी करके अंतरराष्ट्रीय समुदाय से चीन को 5 करोड़ 95 लाख यूरो की पूंजी सहायता देने की मांग भी की। (श्याओयांग)