2008-05-31 16:25:08

पाकिस्तान की रेड क्रेसेट सोसाइटी ने चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 3000 तंबू दिए

पाकिस्तान की रेड क्रेसेट सोसाइटी ने 31 मई को पाकिस्तान स्थित चीनी दूतावास से चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 3000 तंबू चंदा स्वरूप प्रदान किए।

पाकिस्तान की रेड क्रेसेट सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कुरेश ने तंबू सौंपने की रस्म में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस संघ और रेड क्रेसेट सोसाइटी इन तंबू को विमान से इस्लामाबाद से चीन के स्छवान के जबरदस्त भूकंप ग्रस्त क्षेत्र तक पहुंचाएंगी।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की रेड क्रेसेट सोसाइटी चीन की भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति पर बराबर ध्यान दे रही है। आशा है कि इस बार की सहायता के जरिए विपत्ति राहत कार्य के लिए चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी को मदद दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की रेड क्रेसेट सोसाइटी और ज्यादा सहायता देने के लिए चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ घनिष्ठ संपर्क करेगी।

इस से पहले पाकिस्तान की रेड क्रेसेट सोसाइटी ने स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को 50 हजार अमरीकी डॉलर व 300 तूंब प्रदान किए थे ।