2008-05-30 19:17:06

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष के अधिकारी ने चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर शुभकामनाएं दीं

30 मई की दोपहर संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा दी गई चिकित्सा सामग्री चीन के छंगदु शहर पहुंची। चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की प्रतिनिधि, चीन स्थित संयुक्त राष्ट्र के विपत्ति प्रबंध कार्यदल की अध्यक्षा सुश्री यिन यिन न्वे ने सामग्री सौंपने की रस्म में भाग लिया। 1 जून को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर उन्होंने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के बच्चों को शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने चीन के सब बच्चों विशेष कर भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन की आशा है कि भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के बच्चे जल्द ही सामान्य जीवन की बहाली करेंगे और एक सुंदर भविष्य प्राप्त करेंगे।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष द्वारा दी गई 8 लाख 90 हजार अमरीकी डॉलर की सामग्री में चिकित्सा सामग्री शामिल है, जिससे 10 लाख से अधिक लोगों को 3 महीने की बुनियादी चिकित्सा सहायता दी जा सकेगी। यह सामग्री जबरदस्त भूकंप ग्रस्त क्षेत्र वनछवान व पेइछवान आदि 13 क्षेत्रों तक पहुंचेगी।

सुश्री यिन यिन न्वे ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र बाल कोष चीन के संबंधित विभागों के साथ सहयोग कर के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को दीर्घकालीन सहायता देगा।