2008-05-30 18:29:02

चीनी विदेशमंत्री श्री यांग चिए छी ने चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने वाले विदेशी चिकित्सा दलों को देखा

30 मई को चीनी विदेशमंत्री श्री यांग चिए छी ने कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति श्री ली म्युंग बाक के साथ भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की यात्रा करने के दौरान विशेष तौर पर समय निकाल कर छंगदु शहर में चीन के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने वाले ब्रिटेन, क्यूबा, जापान और रूस के चिकित्सा दलों को देखा।

श्री यांग चिए छी ने कहा कि चीन के स्छवान में भूकंप आने के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने चीन को सहायता व मदद दी। कुछ देशों ने भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने के लिए अल्प समय में ही चिकित्सा दलों को भेजा. जिन्हों ने कई हजार घायलों का इलाज किया , जिससे चीनी जनता के प्रति विभिन्न देशों की जनता की मैत्रीपूर्ण भावना और मानवीय भावना की अभिव्यक्ति हुई है। उन्होंने चीन के विपत्ति राहत कार्य को बड़ा योगदान दिया है । घायल हुए लोगों और चीनी डॉक्टरों ने चिकित्सा करने के उन के श्रेष्ठ उपाय की प्रशंसा की। श्री थांग चिए छी ने चीन सरकार व चीनी जनता की ओर से चिकित्सा दलों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।

विभिन्न देशों के चिकित्सा दलों ने सरकार के नेतृत्व में चीनी जनता द्वारा जल्द ही कारगर रूप से विपत्ति राहत कार्य शुरु करने का उच्च मूल्यांकन किया, चीनी जनता की दृढ़ संकल्प की प्रशंसा की। उन्हों ने विपत्ति राहत कार्य में चीन द्वारा सहयोग दोने के लिए चीन के प्रति आभार भी प्रकट किया। उन्होंने चीनी जनता को जल्द ही विपत्ति विरोधी राहत कार्य में सफलता प्राप्त करने की कामना की ।

(वनिता)