2008-05-30 18:04:52

थाईवानी मामलात दफ्तर के प्रवक्ता ने थाईवानी देशबंधुओं द्वारा भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों को दी गयी सहायता के प्रति आभार प्रकट किया

चीनी राज्य परिषद के थाईवानी मामलात दफ्तर के प्रवक्ता श्री यांग ई ने 30 तारीख को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में थाईवानी देशबंधुओं द्वारा स्छ्वान भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों पर गहरा ध्यान देने और उदार सहायता देने पर हार्दिक आभार प्रकट किया।

श्री यांग ई ने कहा कि 28 तारीख तक, थाईवान के विभिन्न तबकों के देशबंधुओं ने चीनी राज्य परिषद के थाईवान मामलात दफ्तर, थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के संबंधों के संघ आदि संस्थाओं को चंदा दिया या चंदा देने की इच्छा प्रकट की। चंदे की रकम लगभग 78 करोड़ चीनी य्वान तक पहुंची है। इस के अलावा, थाईवानी देशबंधुओं ने रेड क्रॉस और परोपकार संघ आदि माध्यमों के जरिये बेशुमार राहत सामग्री भी भेजी है।

श्री यांग ई ने कहा कि संबंधित विभाग अवश्य ही भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के पुनः निर्माण की योजना और चंदा देने वाले लोगों की इच्छा के अनुसार, चंदा और सामग्री को सब से जरूरी स्थलों में भेजेंगे। (श्याओयांग)