2008-05-30 17:08:10

चीन में स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य प्रतिनिधि ने स्छ्वान भूकंप आने के बाद चीन सरकार द्वारा उठाए गए राहत कदम और रोग निरोधक उपायों का उच्च मूल्यांकन किया

चीन में स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुख्य प्रतिनिधि श्री एन्डर्स टरोएडसोन हान ने 29 तारीख को पेइचिंग में संवाददाता के साथ साक्षात्कार में स्छ्वान भूकंप आने के बाद चीन सरकार द्वारा उठाए गए राहत के कदमों और रोग विरोधी उपायों का उच्च मूल्यांकन किया। उन्होंने कहा कि चीन सरकार के कदम चौतरफा हैं और कारगर हैं।

श्री हान ने कहा कि विपत्ति आने के बाद चीनी सरकार ने चौतरफा राहत कदम उठाने की योजना बनायी है। सरकार ने विपदा वाले क्षेत्रों के लोगों को मनोविज्ञानिक समर्थन देने के साथ-साथ विपदा क्षेत्रों में सक्रिय रुप से रोग निरोधक कदम भी उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि चीनी सरकार के राहत कदम समयानुकूल और ठीक है। लेकिन बाद में विपदा क्षेत्रों में नयी चुनौती भी हो जाने की संभावना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन को चीन के साथ संबंधित तकनीकी सहायता देने को तैयार है। (पवन)

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040