2008-05-30 16:54:10

चीनी बीमा निगरानी व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने भूकंप ग्रस्त व्यक्तियों को बीमा मुआवज़ा देने का अनुरोध किया

चीनी बीमा निगरानी व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री वू तिंगफ़ू ने 29 तारीख को स्छवान प्रांत में बल देते हुए कहा कि बीमा कंपनियों को अनुबंधों के अनुसार भूकंप ग्रस्त व्यक्तियों को बीमा मुआवज़ा देना चाहिए।

उन्होंने इसी दिन आयोजित बीमा कंपनियों के जिम्मेदार व्यक्तियों का सम्मेलन बुलाया, जिस में बीमा मुआवज़ा से संबंधित नीति व उपाय निर्धारित किए गए । मसलन्, अगर भूकंप में बीमा कराने वाले व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों की मृत्यु हुई हो, तो बीमा कंपनी सक्रिय रूप से बीमा नियमों के अनुसार उस का लाभ प्राप्त कर सकने कानूनी व्यक्ति को खोज कर मुआवज़ा देगी । भूकंप में बीमा फ़ाईल खोने वाली बीमा कंपनी सही रूप से बीमा से जुडे़ सूचना दे सकने वाले व्यक्तियों को बिना बीमा फ़ाईल के ही मुआवज़ा दे सकेंगी।

मुआवज़ा देने की गुणवत्ता को उन्नत करने के लिए बीमा निगरानी व प्रबंधन समिति ने भूकंप बीमा मुआवज़ा कार्य दल स्थापित करने का फैसला किया, ताकि विपदा ग्रस्त क्षेत्रों में बीमा मुआवज़ा कार्य का मार्गदर्शन व समन्वय किया जा सके । (श्याओ थांग)