2008-05-30 16:43:51

तिब्बत ने अनेक उदार नीतियां अपना कर किसान व चरवाहों की गर्वभती महिलाओं को अस्पताल में प्रसव के लिए प्रोत्साहित किया

29 तारीख को तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से मिली खबर के अनुसार इधर के वर्षों में तिब्बत ने अनेक उदार व विशेष नीतियां अपनाकर किसानों व चरवाहों की गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में प्रसव के लिए प्रोत्साहित किया , ताकि गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु की मृत्यु दर को कम किया जा सके ।

लम्बे समय में अधिकांश तिब्बती किसान चरवाहों की गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए अस्पताल नहीं जाती हैं, जिस से गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर ऊंची थी । इधर के वर्षों में तिब्बत ने उदार नीतियां अपनाईं, जिस से किसानों व चरवाहों की गर्भवती महिलाएं अगर अस्पताल में प्रसव करती हैं, तो अस्पताल में होने वाला सारा खर्चा किसान चरवाहों के लिए बने चिकित्सा कोष से दिया जाता है । इस के साथ ही अस्पताल में प्रसव करने वाले गर्भवती महीलाओं को पुरस्कार स्वरूप धन राशि प्रदान की जाएगी और नव जात शिशु को मुफ्त कपड़ा दिया जाएगा और अस्पताल में आऩे-जाने का खर्चा भी दिया जाएगा ।

वर्तमान में अस्पताल में तिब्बती किसानों व चरवाहों की गर्भवती महिलाओं के प्रसव की दर वर्ष 1999 के 15 प्रतिशत से बढ़कर वर्ष 2007 में 43 प्रतिशत तक पहुंच गई है । (श्याओ थांग)