2008-05-30 14:20:09

चीन देश की सारी शक्ति लगा कर पुनर्निर्माण कार्य करेगा

 चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय कमेटी के अध्यक्ष श्री च्या छींग लिन ने 29 तारीख को भूकंप के विपदा-क्षेत्र में कहा कि चीन देश की सारी शक्ति का प्रयोग करके  भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों का पुनर्निर्माण कार्य करेगा।
   उसी दिन श्री च्या छींग लिन भूकंप पीड़ीत जनता को संवेदना देने और राहत कार्य का निर्देश करने के लिए स्छ्वान के विपदा-क्षेत्र में गए। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से जनता के निवास सवाल का समाधान करने और शीघ्रातिशीघ्र उत्पादन बहाल करने की मांग की। भूकंप ग्रस्त अल्पसंख्यक जातियों के आबादी क्षेत्रों के सवाल पर श्री च्या छींग लिन ने बल देकर कहा कि पुनर्निर्माण के दौरान अल्पसंख्यक जातियों की संस्कृति की अच्छी तरह से रक्षा की जानी चाहिए। (होवेइ)