चीनी विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता श्री छिन कांग ने 29 मई को पेइचिंग में इस खबर की पुष्टि की कि चीन की यात्रा कर रहे कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ली म्युंग बाक स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए वहां जाएंगे ।
उसी दिन आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवाल का जवाब देते हुए श्री छिन कांग ने कहा कि श्री ली म्युंग बाक ने उसी दिन उत्तर चीन की प्रमुख बंदरगाह छिंग ताओ शहर की यात्रा की। वे 30 मई को स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों की यात्रा करने जाएंगे। चीनी विदेशमंत्री श्री यांग चिए छी उन के साथ भूकंप ग्रस्त क्षेत्र पहुंचेंगे।
श्री छिन कांग ने कहा कि चीन का विचार है कि श्री ली म्युंग बाक द्वारा स्छवान के भूकंप ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने जाने से चीनी जनता विशेषकर भूकंप ग्रस्त लोगों के प्रति कोरिया गणराज्य सरकार व जनता की शुभकामनाएं प्रतिबिंबित होंगी। चीन इस पर आभार प्रकट करता है। चीन भूकंप आने के बाद विपत्ति ग्रस्त क्षेत्रों को दी गई सहायता के लिए कोरिया गणराज्य सरकार व कोरिया गणराज्य की जनता के भी आभारी है।