29 तारीख की दोपहर तक चीन के स्छवान भूकंप में मरे व्यक्तियों की संख्या 68516 तक जा पहुंची है ,घायलों की संख्या 3 लाख 60 हजार से ज्यादा है और 19 हजार 300 से ज्यादा व्यक्ति लापता हैं । 1 करोड 50लाख व्यक्तियों का स्थानांतरण किया गया है और भूंकप से प्रभावित व्यक्तियों की कुल संख्या 4 करोड 55 लाख से अधिक है ।
28 तारीख के 24 घंटे तक बचावकर्ताओं ने मलबों में से 6541 व्यक्तियों को निकाल कर बचाया और खतरे में पड़े 7 लाख 40 हजार व्यक्ति सुरक्षित स्थान पर पहुंचाये गए।
29 तारीख के 12 बजे तक कुल मिला कर 87 हजार से ज्यादा व्यक्ति अस्पतालों में भर्ती कराये गये ,जिन में से 56 हजार से अधिक व्यक्तियों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी हो गई है ।
अब तक चीन की विभिन्न स्तरों की सरकारों ने बचाव व राहत काम के लिए 21 अरब य्वान की पूंजी लगायी है । चीन को नगदी व वस्तुओं समेत 37 अरब 30 करोड य्वान का देशी विदेशी दान मिला है ।